Thursday, Apr 18 2024 | Time 16:22 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


शराब के अवैध भंडारण होने पर डीजीपी ने थाना प्रभारी को किया निलम्बित

रायपुर 22 जनवरी(वार्ता)छत्तीसगढ़ के पुलिस महानिदेशक डीएम अवस्थी ने शराब के अवैध भंडारण होने पर बेमेतरा जिले के नवागढ़ के थाना प्रभारी को निलम्बित कर दिया है।
राज्य पुलिस मुख्यालय से मिली जानकारी के अनुसार श्री अवस्थी ने इसके साथ ही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विमल बैस और अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) राजीव शर्मा को कारण बताओ नोटिस जारी किया है।
बेमेतरा जिले के नवागढ़ थानांतर्गत जेवरा में गुरुवार को अवैध शराब बनाने की फैक्ट्री पकड़ी गयी थी। जिसके बाद श्री अवस्थी ने जिम्मेदार पुलिस अधिकारियों पर कार्रवाई की है। श्री अवस्थी ने इसके साथ ही पूरे मामले की जांच के आदेश आईजी दुर्ग रेंज विवेकानंद सिन्हा को दिये हैं।
श्री अवस्थी ने कहा कि शराब की अवैध बिक्री, परिवहन एवं तस्करी होने पर सीधे थाना प्रभारी जिम्मेदार होंगे।श्री अवस्थी ने तीन दिन पहले ही बिलासपुर के पचपेड़ी थाना प्रभारी सुनील तिर्की को शराब की अवैध बिक्री, परिवहन और तस्करी पर प्रभावी नियंत्रण नही करने पर निलम्बित कर दिया था।
साहू
वार्ता
image