Friday, Apr 19 2024 | Time 12:56 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


कोल्ड स्टोरेज किसानों के अनुकूल हों: कुशवाह

भोपाल, 22 जनवरी (वार्ता) मध्यप्रदेश के उद्यानिकी मंत्री भारत सिंह कुशवाह ने विभागीय अधिकारियों से कहा कि कोल्ड स्टोरेज की डिजाइन का एप्रूबल करते समय किसानों के अनुकूल होने का विशेष ध्यान रखें।
आधिकारिक जानकारी के अनुसार श्री कुशवाह आज एमपी एग्रो के सभाकक्षा में विभागीय अधिकारियों के साथ किसानों के लिये 5 मीट्रिक टन क्षमता तक के खेत में कोल्ड स्टोरेज बनाने की योजना पर चर्चा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि कोल्ड स्टोरेज निर्माता और कोल्ड स्टोरेज निर्माण की सामग्री एवं उपकरण प्रदायकर्ताओं को किसानों के लिये उनके जरूरी प्रशिक्षण और संधारण के संबंध में जानकारी देने के प्रावधानों को प्रोजेक्ट रिपोर्ट में शामिल करें।
राज्य मंत्री ने कहा कि वर्तमान में बड़ी मंडियों के पास जिला स्तर पर 5 हजार मीट्रिक टन के कोल्ड स्टोरेज हैं। उद्यानिकी विभाग द्वारा किसानों को सब्जी और फलों की उद्यानिकी फसलों को संरक्षित रखने के लिये 5 मीट्रिक क्षमता तक के कोल्ड स्टोरेज बनाने की योजना शुरू की जा रही है। उन्होंने कहा कि उद्यानिकी फसलों के उत्पादन से जुड़े किसान अपने खेत पर कोल्ड स्टोरेज बना सकेंगे।
बैठक में आयुक्त उद्यानिकी एम के अग्रवाल, एमडी एग्रो श्रीकांत बनोठ और अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
बघेल
वार्ता
image