Wednesday, Apr 24 2024 | Time 02:25 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


मध्यप्रदेश में कोरोना के 347 नए मामले, राजधानी में सबसे अधिक 101 मामले

भोपाल, 22 जनवरी (वार्ता) मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस के 347 नए मामले सामने आए जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,53,114 तक पहुंच गयी है। वहीं, भोपाल में 101 नए मरीज सामने आये, जो प्रदेश में सबसे अधिक हैं।
राज्य स्वास्थ्य संचालनालय द्वारा आज जारी बुलेटिन के अनुसार पिछले चौबीस घंटों के दौरान 26,248 सेंपलों की जांच की गयी, जिसमें 347 नए मरीज सामने आए। इसी के साथ संक्रमण की दर 1़ 3 रही, जो कल की तुलना में अधिक है। भोपाल में सबसे अधिक 101 नए मामले सामने आए हैं। प्रदेश में अब तक 2,53,114 लोग संक्रमित हो चुके हैं। वहीं चार नए लोगों की मौत हो जाने के बाद अब तक 3780 मरीज अपनी जान गवां चुके हैं।
इसी प्रकार 463 नए मरीजों के स्वस्थ हो जाने के बाद अब तक इस बीमारी से 2,44,855 मरीज कोरोना से मुक्त हो चुके हैं। इसके साथ ही एक्टिव (उपचाररत) मरीजों की संख्या घटकर अब 4479 रह गयी है, जिनका इलाज विभिन्न अस्पतालों, होम आइसोलेशन एवं संस्थागत क्वॉरेंटाइन सेंटरों में किया जा रहा है।
भोपाल में सबसे अधिक 101 नए मरीज मिलने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 41,932 तक पहुंच गयी, जिनमें 40,236 मरीजों के स्वस्थ हो जाने के बाद 1094 एक्टिव मरीज रह गए हैं। वहीं इंदौर में 44 नए मरीज मिले, जिसके बाद वहां कुल संक्रमितों की संख्या 57,229 तक पहुंच गयी, जिसमें 55,100 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। वहां वर्तमान में 1205 एक्टिव मरीज हैं, जो प्रदेश में सबसे अधिक हैं।
इसके अलावा ग्वालियर में 18, जबलपुर में 13, उज्जैन में 20, बैतूल में 15, सागर में 9, होशंगाबाद में 9, खंडवा और कटनी में 8-8 मरीज के अलावा अन्य जिलों में कोरोना के नए मामले सामने आए हैं। वहीं मुरैना, मंदसौर, अनूपपुर, भिंड, अशोकनगर, बुरहानपुर और आगरमालवा जिले में एक भी नए मरीज नहीं मिले हैं।
बघेल
वार्ता
image