Friday, Apr 19 2024 | Time 03:51 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


मध्यप्रदेश में कोरोना के 219 नए मामले, दो की मौत

भोपाल, 30 जनवरी (वार्ता) मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस के 219 नए मामले सामने आने के साथ ही दो नए मरीजों की मौत हो गयी। वहीं आज 52, 195 लोगों का टीकाकरण किया गया है। प्रदेश भर में अब तक 2,98,761 लोगों को कोरोना के टीके लगाए जा चुके हैं।
राज्य स्वास्थ्य संचालनालय द्वारा आज यहां जारी बुलेटिन के अनुसार पिछले चौबीस घंटों के दौरान 18,655 नए सेंपल जांचे गए, जिसमें 219 लोगों की रिपोर्ट पॉजीटिव आयी। इसी के साथ संक्रमण की दर कल के मुकाबले बढ़कर 1़ 1 प्रतिशत हो गयी। प्रदेश भर में अब तक 2,54,886 लोग संक्रमित हो चुके हैं। वहीं, दो नए मरीजों की इस बीमारी मृत्यु हो जाने के बाद अब तक 3807 मरीज अपनी जान गवां चुके हैं।
इसी के साथ 283 नए मरीजों के इस बीमारी से स्वस्थ होने के बाद अब तक 2,48,319 मरीज कोरोना को मात देकर अपने घर पहुंच चुके हैं। वर्तमान में प्रदेश भर में एक्टिव (उपचाररत) मरीजों की संख्या 2760 रह गयी है। इनका इलाज विभिन्न अस्पतालों, होम आइसोलेशन एवं संस्थागत क्वॉरेंटाइन सेंटरों में किया जा रहा है।
इस बीच प्रदेश में सबसे अधिक 82 नए मामले भोपाल में अाए। इंदौर में 34, जबलपुर में 8, ग्वालियर में 9 के अलावा रतलाम में 9, छिंदवाड़ा में 8 सहित अन्य जिलों में कोरोना के नए मरीज मिले हैं। वहीं, विदिशा, नीमच, शहड़ोल, सीहोर, खंडवा, सीधी, सिवनी, गुना, श्योपुर, उमरिया, मंडला, अशोकनगर, बुरहानपुर और आगरमालवा जिलों में कोरोना के एक भी नए मामले सामने नहीं आए हैं।
बघेल
वार्ता
image