Tuesday, Apr 23 2024 | Time 22:31 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


मध्यप्रदेश में कोरोना के 168 नए मामले, 296 हुए स्वस्थ

भोपाल, 02 फरवरी (वार्ता) मध्यप्रदेश में कोरोना के घटते मामलों के बीच आज 168 नए मामले सामने आए, तो वहीं 296 मरीजों के स्वस्थ हो जाने के बाद वर्तमान में प्रदेश भर में 2423 एक्टिव मरीज हैं।
राज्य स्वास्थ्य संचालनालय द्वारा यहां जारी बुलेटिन के अनुसार पिछले चौबीस घंटों के दौरान 15,154 नए सेंपलों की जांच की गयी, जिसमें 168 नए मरीज सामने आए हैं। इसी के संक्रमण की दर 1़ 1 प्रतिशत रही, जो कल के मुकाबले थोड़ी अधिक है। इन नए मरीजों के मिलने के बाद प्रदेश में अब तक 2,55,431 लोग संक्रमित हो चुके हैं। वर्तमान में प्रदेश भर में 2423 एक्टिव मरीज हैं, जिनका इलाज विभिन्न अस्पताल, होम आइसोलेशन एवं संस्थागत क्वॉरेंटाइन सेंटरों में किया जा रहा है।
इसी प्रकार कोरोना से तीन नए मरीजों की मृत्यु दर्ज किए जाने के बाद अब तक 3815 मरीज अपनी जान गवां चुके हैं। इसके अलावा 296 नए मरीजों के स्वस्थ हो जाने के बाद प्रदेश भर में अब तक 2,49,193 मरीज कोरोना को मात देकर अपने घर पहुंच गए हैं।
बुलेटिन के अनुसार इस बीच प्रदेश में सबसे अधिक 39 नए मरीज राजधानी भोपाल में आए। इसके अलावा इंदौर में 31, जबलपुर में 11, सागर में 9 सहित अन्य जिलों में कोरोना के नए मामले सामने आए हैं। वहीं उज्जैन, मुरैना, नीमच, शहड़ोल, मंदसौर, सिंगरौली, दतिया, हरदा, गुना, श्योपुर, अलीराजपुर, मंडला, अशोकनगर, पन्ना और निवाड़ी जिलों में कोरोना के एक भी नए मरीज नहीं मिले हैं।
बघेल
वार्ता
image