Friday, Mar 29 2024 | Time 11:36 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


मध्यप्रदेश में कोरोना के 258 नए मामले, एक की मौत

भोपाल, 03 फरवरी (वार्ता) मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस के 258 नए मामले सामने आने के साथ ही एक व्यक्ति की इस बीमारी से मृत्यु हो गयी। वहीं, कोरोना को लेकर शुरू किए गए टीककरण अभियान के तहत आज 32,346 लोगों को टीके लगाए गए, जिसके बाद अब तक प्रदेश भर में 3,31,107 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है।
राज्य स्वास्थ्य संचालनालय द्वारा आज रात्रि यहां जारी बुलेटिन के अनुसार पिछले चौबीस घंटों के दौरान 13,713 नए सेंपल जांच गए, जिसमें 258 लोगों की रिपोर्ट पॉजीटिव प्राप्त हुयी। इनमें सबसे अधिक मामले राजधानी भोपाल में आयी जहां 99 लोग संक्रमित पाए गए। इसके साथ ही संक्रमण की दर भी कल के 1़ 1 प्रतिशत मुकाबले बढ़कर आज 1़ 8 प्रतिशत दर्ज की गयी। प्रदेश में अब तक 2,55,689 लोग संक्रमित हो चुके हैं।
इसी प्रकार 250 नए मरीजों के स्वस्थ हो जाने के बाद अब तक 2,49,443 मरीज ठीक हो चुके हैं तथा एक नए मरीज की आधिकारिक रुप से मृत्यु दर्ज किए जाने के बाद 3816 मरीज अब तक इस बीमारी से अपनी जान गवां चुके हैं। वर्तमान में 2430 एक्टिव (उपचाररत) मरीज हैं, जिनका इलाज प्रदेश के विभिन्न अस्पतालों, होम आइसोलेशन एवं संस्थागत क्वॉरेंटाइन सेंटरों में किया जा रहा है।
बुलेटिन के अनुसार इस बीच 99 मरीज राजधानी भोपाल में सामने आए, जो प्रदेश में सबसे अधिक हैं। वहीं इंदौर में 44, जबलपुर में 14, रतलाम में 14, सहित प्रदेश के अन्य जिलों में कोरोना के नए मामले मिले हैं। नरसिंहपुर, मंदसौर, सीहोर, खंडवा, दतिया, शाजापुर, भिंड, अलीराजपुर, अशोकनगर, पन्ना, बुरहानपुर, निवाड़ी और आगरमालवा जिलों में कोरोना के एक भी नए मामले सामने नहीं आए हैं।
बघेल
वार्ता
image