Wednesday, Apr 24 2024 | Time 15:20 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


पशुपालकों को भी शून्य प्रतिशत ब्याज दर पर मिलेगा ऋण- कियावत

भोपाल,04 फरवरी (वार्ता) मध्यप्रदेश के भोपाल संभाग के संभागायुक्त कवीन्द्र कियावत ने कहा है कि पशुपालकों को भी शून्य प्रतिशत ब्याज दर पर ऋण मिलेगा।
श्री कियावत ने सहकारिता एवं दुग्ध संघ की कल हुई समीक्षा बैठक में सभी जिलों के डीआरसीएस से पशुपालकों को समिति का सदस्य बनाने को लेकर की जा रही कार्यवाही की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि दुग्ध संघ अधिक से अधिक पशुपालकों को दुग्ध सहकारी समितियों का सदस्य बनाकर दुग्ध का संग्रहण बढ़ाए। जितना अधिक संग्रहण बढ़ेगा उतना अधिक सदस्यों को लाभांश भी मिलेगा। पशुपालकों को भी केसीसी के माध्यम से शून्य प्रतिशत ब्याज दर ऋण उपलब्ध होगा, जिससे वे पशुपालन गतिविधियों को बढ़ाकर अपनी आय बढ़ा सकेंगे।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि दुग्ध सहकारी समिति स्तर पर सदस्यों के साथ बैठक कर निष्क्रिय सदस्यों को सक्रिय करें। प्रत्येक पशु पालक सहकारी समिति से जुड़ें और अपने दुग्ध उत्पादन का अधिकतम हिस्सा दुग्ध संग्रहण केन्द्रों पर दें। पशु चिकित्सा विभाग की तरफ से स्वास्थ्य शिविर लगाकर पशुओं को दवाई दी जाए और उनका टीकाकरण किया जाए तथा पशु आहार सुदाना को उचित मूल्य पर उपलब्ध कराया जाए। इसके साथ ही पशु नस्ल सुधार संबंधी जानकारी पशुपालकों को दी जाए।
विश्वकर्मा
वार्ता
More News
कांग्रेस के डीएनए में है तुष्टिकरण एवं वोट बैंक की राजनीति-मोदी

कांग्रेस के डीएनए में है तुष्टिकरण एवं वोट बैंक की राजनीति-मोदी

23 Apr 2024 | 10:21 PM

सक्ती 23 अप्रैल (वार्ता) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा और कहा कि तुष्टिकरण एवं वोटबैंक की राजनीति कांग्रेस के डीएनए में है और यही उसकी पहचान बन चुकी है।

see more..
image