Friday, Apr 19 2024 | Time 12:21 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


उर्वरक के अमानक पाए जाने पर विक्रय पर लगी रोक

दतिया, 04 फरवरी (वार्ता) मध्यप्रदेश के दतिया जिले में दो कंपनियों के उर्वरक प्रयोगशाला में जांच के दौरान अमानक पाए जाने के बाद उसके विक्रय पर रोक लगा दी गई है।
उपसंचालक किसान कल्याण तथा कृषि विकास दतिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार ब्लू फास्फेट लिमिटेड उदयपुर कंपनी का एसएसपी उर्वरक और ईफको सदन साकेत न्यू देहली कंपनी का मै. आईएफएफ डीसी के नमूने जांच के लिए भेजे गए थे। प्रयोगशाला से प्राप्त जांच रिपोर्ट में दोनों उर्वरक के लाट अमानक पाए गए हैं। इन अमानक उर्वरकों के जिले में मौजूद लाट के क्रय, विक्रय, भण्ड़ारण, स्थानांतरण और परिवहन पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।
सं विश्वकर्मा
वार्ता
image