Friday, Mar 29 2024 | Time 10:13 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


बच्चों के निवाले लूटने वालों की जगह जेल में हो-भूपेन्द्र

भोपाल 04 फरवरी (वार्ता) मध्यप्रदेश कांग्रेस के मीडिया विभाग के उपाध्यक्ष भूपेंद्र गुप्ता ने कथित रुप से टेक होम राशन घोटाले की जांच उच्च न्यायालय के न्यायाधीश से कराये जाने की मांग है।
श्री गुप्ता ने आज जारी विज्ञप्ति में कहा कि कोरोना महामारी के बीच जिन बच्चियों के लिए सोया बर्फी और खिचड़ी बांटी जानी थी उसके नाम पर अज्ञात बच्चों के नाम राशन बांटा बता दिया गया। यह महालेखा परीक्षक की प्राथमिक रिपोर्ट में जारी हुआ है।
उन्होंने कहा सीएजी द्वारा बाल संरक्षण आयोग को भेजी गई रिपोर्ट में बताया गया है कि डिंडोरी में 4806 बालिकाओं को बांटी जाने वाली खिचड़ी 98160 बच्चों के नाम पर बांटना बता दिया गया। ऐसे में अधिकारियों की जगह जेल में होनी चाहिए।
श्री गुप्ता ने मांग की है इस घोटाले की जांच हाईकोर्ट के सिटिंग जज से कराई जाए। जिन लोगों ने बच्चों के निवाले छीने हैं उन दोषियों को जेल भेजा जाए।
नाग
वार्ता
image