Tuesday, Apr 16 2024 | Time 18:10 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


रायगढ़ में अंतर्राज्यीय ठग गिरोह के दो सदस्य गिरफ्तार

रायगढ़, 04 फरवरी (वार्ता) छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले की कोतवाली पुलिस द्वारा आज एटीएम की क्लोनिंग कर रुपए निकालने वाले अंतर्राज्यीय ठग गिरोह के दो सदस्यों को एटीएम से रुपए निकालने की फिराक में उससे छेड़खानी करते समय रंगे हाथों पकड़ा गया।
पुलिस सूत्रों के अनुसार स्टेशन रोड़ स्थित एक लॉज के सामने एसबीआई एटीएम के गार्ड जय राम नायक के द्वारा सुबह कोतवाली थाने को सूचना दी गयी कि दो संदिग्ध युवक एटीएम मशीन के साथ छेड़खानी कर गलत तरीके से रुपए आहरण करने का प्रयास कर रहे हैं। इस पर तत्काल कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों युवकों को एक बैग के साथ थाने लेकर गयी। तलाशी में दोनों के पास से 10 एटीएम कार्ड, एटीएम रीडर, क्लोनिंग मशीन, दो मोबाइल, हेडफोन, दो पर्स बरामद किया गया, जिसे जब्त कर लिया गया।
पूछताछ में पता चला कि दोनों आरोपी विकास कुमार मालाकार और पिंटू कुमार सिंह जिला नवादा बिहार के हैं। एटीएम रीडर, क्लोनिंग मशीन तथा अलग-अलग बैंकों के अलग-अलग नामों से रखे हुये एटीएम कार्ड के संबंध में पूछताछ करने पर दोनों संदेहियों ने बताया कि वे ऐसे एटीएम कार्ड धारक जिन्हें एटीएम कार्ड उपयोग नहीं करना आता, उन्हें मदद के बहाने उनका एटीएम कार्ड को अपने पास रखे रीडर डिवाइस में लोगों के एटीएम को स्वाइप कर उनकी अकाउंट की आंतरिक जानकारी ले लेते हैं फिर अपने इक्विपमेंट में दूसरे-दूसरे बैंक के खाली एटीएम कार्ड में जानकारी स्थानांतरित कर लोगों के पैसे निकाल लेते हैं।
पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया और बाद में न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें रिमांड पर लिया गया है।
सं बघेल
वार्ता
More News
देश के स्वाभिमान और राेजगार के साथ भविष्य की जरूरतों का भी रखा भाजपा ने ध्यान : यादव

देश के स्वाभिमान और राेजगार के साथ भविष्य की जरूरतों का भी रखा भाजपा ने ध्यान : यादव

15 Apr 2024 | 8:05 PM

भोपाल, 15 अप्रैल (वार्ता) भारतीय जनता पार्टी की ओर से लोकसभा चुनाव के लिए जारी किए गए संकल्प पत्र के बिंदुओं की जानकारी देते हुए मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने आज कहा कि इस संकल्प पत्र में देश के स्वाभिमान और रोजगार जैसी बातों के साथ ही देश की भविष्य की जरूरतों का भी ध्यान रखा गया है।

see more..
लोकसभा चुनाव रामभक्तों और राम के विरोधियों के बीच - यादव

लोकसभा चुनाव रामभक्तों और राम के विरोधियों के बीच - यादव

15 Apr 2024 | 8:03 PM

राजगढ़, 15 अप्रैल (वार्ता) मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने आज वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह को निशाने पर लेते हुए कहा कि मौजूदा लोकसभा चुनाव “रामभक्तों” और “राम विरोधियों” के बीच है।

see more..
image