Thursday, Apr 25 2024 | Time 14:08 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


शिवराज ने स्मार्ट सिटी बस और दीनदयाल चलित रसोई को दिखाई हरी झण्डी

ग्वालियर, 7 फरवरी (वार्ता) मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने स्मार्ट सिटी बस और दीनदयाल चलित रसोई को हरी झंड़ी दिखा कर रवाना किया।
मुख्यमंत्री चौहान ने आज यहाँ तीन योजनाओं के वाहनों को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया जिसमें स्मार्ट सिटी योजना के तहत चार बस, दीनदयाल चलित रसोई वाहन और राष्ट्रीय बाल सुरक्षा कार्यक्रम में 7 बच्चों को उपचार के लिये इंदौर ले जा रही बस शामिल है।
उन्होंने कहा कि दीनदयाल चलित रसोई वाहन सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक शहर के प्रमुख स्थानों पर पहुँचकर निराश्रित एवं असहाय लोगों को भोजन के पैकेट उपलब्ध करायेगी। इन स्थानों में हनुमान मंदिर बाड़ा, जेएएच अस्पताल परिसर, जिला चिकित्सालय मुरार, इंटक मैदान हजीरा, पिंटो पार्क और हॉकर्स जोन शामिल हैं। जबकि स्मार्ट बसों के माध्यम से यात्रियों को बेहतर परिवहन सुविधा उपलब्ध होगी। स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत नवीन चार बसों को शामिल किया गया है। इनमें दो बसें भोपाल एवं दो बसें अशोकनगर रवाना की गई हैं।
उन्होंने महिला-बाल विकास विभाग द्वारा सर्वे कर चिन्हित हृदय रोग से पीड़ित 7 बच्चों को उपचार के लिये विशेष बस से इंदौर रवाना किया। इन बच्चों के ऑपरेशन पर 50 हजार से 2 लाख रूपए तक का खर्च आएगा जिसे राज्य सरकार वहन करेगी।
सं विश्वकर्मा
वार्ता
More News
प्रधानमंत्री मोदी कल मुरैना प्रवास पर रहेंगे

प्रधानमंत्री मोदी कल मुरैना प्रवास पर रहेंगे

24 Apr 2024 | 9:17 PM

भोपाल, 24 अप्रैल (वार्ता) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कल 25 अप्रैल को मध्यप्रदेश के मुरैना जिले के प्रवास पर रहेंगे। इस दौरान वे मुरैना में जनसभा को संबोधित करेंगे।

see more..
image