Wednesday, Apr 24 2024 | Time 04:50 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


बम डिटेक्‍शन व डिस्‍पोजल स्‍कॉड विषय पर प्रशिक्षण

भोपाल, 08 फरवरी (वार्ता) मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल स्थित विशेष शाखा प्रशिक्षण संस्थान जहांगीराबाद में ‘’बम डिटेक्‍शन व डिस्‍पोजल स्‍कॉड’’ विषय पर 18 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आज से शुरु हुआ।
पुलिस मुख्यालय की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार इस कार्यक्रम का शुभारम्भ एन.एस.जी. मानेसर के कैप्टन शिव कुमार के मुख्य आतिथ्‍य में हुआ। यह प्रशिक्षण आठ फरवरी से 27 फरवरी आयोजित होगा। इसमें मध्यप्रदेश पुलिस के 45 अधिकारियों को एन.एस.जी. के राष्‍ट्रीय स्तर के प्रशिक्षकों दवारा प्रशिक्षण दिया जायेगा।
इस कार्यक्रम में सहायक पुलिस महानिरीक्षक कानून व्यवस्था सुरक्षा अमित सिंह, सहायक पुलिस महानिरीक्षक प्रशिक्षण उमेश शर्मा और सहायक पुलिस महानिरीक्षक सुरक्षा श्रीमती विनीता मालवीय उपस्थित रही। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि केप्टन शिव कुमार एवं अमित सिंह उपस्थित थे।
नाग
वार्ता
image