Friday, Apr 19 2024 | Time 19:59 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


सीहोर जिले में 901 कर्मचारियों का हुआ टीकाकरण

सीहोर, 09 फरवरी (वार्ता) मध्यप्रदेश के सीहोर जिले में कोरोना टीकाकरण अभियान के द्वितीय चरण में 12 टीकाकरण केन्द्रों पर 901 अधिकारी कर्मचारियों का टीकाकरण किया गया।
जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ.एम.चंदेल के अनुसार जिले में कोविड-19 टीकाकरण का द्वितीय चरण कल 8 स्वास्थ्य संस्थाओं के 12 टीकाकरण केन्द्रों पर शुरू हुआ। जिले में शाम 5.30 बजे तक 901 अधिकारी कर्मचारियों का टीकाकरण किया गया। इसमें गृह (पुलिस), जेल, आपदा प्रबंधन, पंचायत, राजस्व एवं नगरीय निकाय के अधिकारी और कर्मचारी शामिल थे।

उन्हाेंने बताया कि सिविल अस्पताल आष्टा-1 मे 29 आष्टा-2 में 59, सीएचवी जावर 90, सीएचसी बुदनी 76, सीएचसी रेहटी 96, सीएचसी इछावर 80, सिविल अस्पताल नसरूल्लागंज-1 में 97, नसरूल्लागंज-2 में 59, सीएचसी श्यामपुर में 73, सीहोर स्थित जिला चिकित्सलय डीईआईसी टीकाकरण सत्र-1 में 59, डीएच-2 में 59 तथा डीएच-3 में 124 अधिकारियों तथा कर्मचारियों का टीकाकरण किया गया। टीकाकरण किए जाने के बाद कर्मचारियों ने जिला चिकित्सालय में स्थित कोविड-19 सेल्फी पाइंट पर पहुंचकर फोटो सेशन किया और अपने-अपने विभाग के कर्मचारियों को वीडियो संदेश जारी कर लोगों को टीकाकरण के लिए प्रेरित किया।
सं विश्वकर्मा
वार्ता
image