Friday, Apr 19 2024 | Time 15:42 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


उमरिया में दूसरे चरण का वैक्सीनेशन शुरू

उमरिया, 09 फरवरी (वार्ता) मध्यप्रदेश के उमरिया जिले में कोरोना वैक्सीनेशन का द्वितीय चरण का अभियान प्रारंभ हो गया है।
इस चरण में स्वास्थ्य विभाग के बाद पुलिस व राजस्व विभाग के प्रशासनिक सेवकों का टीकाकरण किया जा रहा है। प्रथम दिन 824 लोगों के वैक्सीन की पहली डोज निर्धारित की गई है। छह सेंटर में यह प्रक्रिया दिनभर चली।
जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. सीपी शाक्या ने बताया प्रथम चरण के बाद शासन के निर्देशन पर जारी गाइड लाइन के तहत सूचीबद्ध सेवकों का वैक्सीनेशन किया जा रहा है।
जिला चिकित्सालय उमरिया में बनाए गए कोरोना वैक्सीनेंशन सेंटर में पुलिस अधीक्षक विकास कुमार शाहवाल , एसडीओपी पुलिस के के पाण्डेय सहित अन्य स्टाफ ने वैक्सीनेशन कराया। सोमवार को छह केन्द्र जिला अस्पताल उमरिया, पाली, मानपुर, नौरोजाबाद, इंदवार में लोगों को टीके का पहला डोज लगा है। इस दौरान पूर्व की भांति जारी प्रोटोकॉल पहले काउंसलिंग फिर वेरीफिकेशन और फिर मानीटरिंग की गई। इस तरह तकरीबन महीने भर यह टीकाकरण चलेगा।
सं नाग
वार्ता
image