Thursday, Apr 18 2024 | Time 19:08 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


स्पेशल ट्रेनों के समय में परिवर्तन

भोपाल, 11 फरवरी (वार्ता) रेल प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा के लिए भोपाल मण्डल से गुजरने वाली की स्पेशल ट्रेनों के कुछ स्टेशनों पर आगमन-प्रस्थान समय में संशोधन किया है।
पश्चिम मध्य रेल सूत्रों के अनुसार रेल प्रशासन ने गाड़ी संख्या 02160 जबलपुर-नागपुर स्पेशल ट्रेन का इटारसी स्टेशन पर समय संशोधित करते हुए समय 01़ 15 आगमन 01़ 25 प्रस्थान बजे किया जा रहा है जोकि 12 फरवरी से लागू होगा। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 05017 एलटीटी-गोरखपुर स्पेशल ट्रेन का इटारसी स्टेशन पर समय 20़ 40-20़ 50 बजे को संशोधित करते हुए समय 20़ 50 आगमन 21़ 00 प्रस्थान किया जा रहा है। जो कि 12 फरवरी से लागू होगा।
गाड़ी संख्या 04152 एलटीटी-कानपुर सेन्ट्रल स्पेशल ट्रेन का इटारसी स्टेशन पर समय संशोधित करते हुए समय 02़ 55-03़ 00 बजे और जबलपुर स्टेशन पर समय संशोधित करते हुए समय 06़ 15-06़ 25 बजे किया जा रहा है। जो कि 13 फरवरी से लागू होगा। गाड़ी संख्या 02158 संतरागाची-हबीबगंज स्पेशल ट्रेन का बीना स्टेशन पर समय संशोधित करते हुए समय 17़ 30-17़ 35 बजे किया जा रहा है। जो कि दिनाँक 11 फरवरी से लागू।
इसी प्रकार गाड़ी संख्या 02722 निजामुद्दीन-हैदराबाद स्पेशल ट्रेन का इटारसी स्टेशन पर समय संशोधित करते हुए समय 11़ 50-12़ 00 बजे किया जा रहा है। जोकि 12 फरवरी से लाग होगाू। यह गाड़ी पूर्णतः आरक्षित है। यात्री इस गाड़ी में सफर सिर्फ कन्फर्म टिकट के साथ ही करें एवं कोविड-19 संक्रमण से बचाव के लिए जरूरी सावधानियों के साथ सभी दिशा निर्देशों का पालन करें।
नाग
वार्ता
image