Thursday, Mar 28 2024 | Time 19:47 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


मध्यप्रदेश में कोरोना के 169 नए मामले, एक की मौत

भोपाल, 11 फरवरी (वार्ता) मध्यप्रदेश में कोरोना के 169 नए मामले सामने आने के साथ ही इस वैश्विक महामारी से एक मरीज की मौत हो गयी। इसके साथ ही टीकाकरण के दूसरे चरण में आज 55,569 फ्रांट लाइन वर्कर्स का टीकाकरण किया गया, जिसके बाद अब तक 4,83,992 लोगों के टीके लगाए गए हैं।
स्वास्थ्य संचालनालय द्वारा आज यहां जारी बुलेटिन के अनुसार पिछले चौबीस घंटों के दौरान 15,608 नए सेंपल जांचे गए। इनमें कोरोना संक्रमण के 169 नए मरीज मिले। इसी के साथ प्रदेश में संक्रमण की दर 1 प्रतिशत रही, जिसमें कल की तुलना में इजाफा हुआ है। इसी तरह प्रदेश में अब तक 2,57,068 लोग संक्रमित हो चुके हैं। वहीं एक नए मरीज की मृत्यु हो जाने के बाद 3828 मरीज अब तक अपनी जान गवां चुके हैं।
इसके अलावा 199 नए मरीजों के स्वस्थ हो जाने के बाद अब तक 2,51,320 मरीज इस बीमारी से ठीक हो चुके हैं। वर्तमान में एक्टिव (उपचाररत) मरीजों की संख्या घटकर 1920 रह गयी है, जिनका विभिन्न अस्पतालों, होम आइसोलेशन एवं संस्थागत क्वॉरेंटाइन सेंटरों में किया जा रहा है।
इस बीच राजधानी भोपाल में आज 47 नए मामले सामने आए, जो प्रदेश में सबसे अधिक रहे। वहीं इंदौर नए मामलों में प्रदेश में दूसरे स्थान पर रहा। वहां 33 लोगों की रिपोर्ट पॉजीटिव आयी। जबलपुर में 11 नए मामले मिले, तो ग्वालियर में 2 लोगों की रिपोर्ट पॉजीटिव प्राप्त हुयी है। इसी तरह सागर, खरगोन सहित अन्य जिलों में भी कोरोना के मामले सामने आए है। शिवपुरी, मुरैना, नीमच, देवास, शहड़ोल, सीहोर, रायसेन, राजगढ़, खंडवा, कटनी, दतिया सहित कुछ अन्य जिलों में कोरोना के एक भी नए मरीज सामने नहीं आए हैं।
बघेल
वार्ता
image