Friday, Apr 19 2024 | Time 07:25 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


ग्रामीण एवं पंचायत विकास की योजनाओं में भोपाल पहले स्थान पर

भोपाल,12 फरवरी (वार्ता) मध्यप्रदेश के भोपाल जिले को पंचायत और ग्रामीण विकास के कार्यक्रमों और योजनाओं के क्रियान्वयन में पहला स्थान मिला है।
कलेक्टर अविनाश लवानिया ने बताया कि पंचायत एवं ग्रामीण विकास योजना के तहत संचालित की जा रही अनेक परियोजनाओं में वित्तीय वर्ष 2020-21 में सितंबर माह से जनवरी माह तक भोपाल जिला लगातार प्रथम स्थान पर बना हुआ है। इस बार भोपाल को ग्रेडिंग सिस्टम में ‘ए प्लस’ स्थान हासिल हुआ है।
आधिकारिक जानकारी के अनुसार पंचायत विभाग की राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन, महात्मा गांधी नरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना, मध्यान्ह भोजन, स्वच्छ भारत मिशन, पंचायत सेक्टर, सी.एम. हेल्पलाइन, मुख्यमंत्री योजना में लगातार बेहतर परिणाम देते हुए भोपाल मध्यप्रदेश में नंबर एक पर है।
विश्वकर्मा
वार्ता
image