Friday, Apr 26 2024 | Time 04:04 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


रीवा जिले में 4953 फ्रंटलाइन वर्कर्स को लगा कोरोना का टीका

रीवा, 15 फरवरी (वार्ता) मध्यप्रदेश के रीवा जिले में कोरोना वैक्सीन टीकाकरण के प्रथम चरण में 4953 फ्रंट लाइन वर्कर्स को टीके लगाये जा चुके हैं।
नोडल अधिकारी टीकाकरण डिप्टी कलेक्टर राहुल नायक ने बताया कि फ्रंटलाइन वर्कर्स के टीकाकरण का प्रथम चरण समाप्त हो गया है। इसमें कुल पंजीकृत फ्रंटलाइन वर्कर्स में से 61 प्रतिशत को टीके लगाये जा चुके हैं। जिले में कुल 8098 फ्रंटलाइन वर्कर्स का टीकाकरण के लिये पंजीयन किया गया था। इसमें राजस्व विभाग के 1308, ग्रामीण विकास विभाग के 1831, नगरीय निकायों के 1582, होमगार्ड्स 245, जेल के कर्मचारी 216 तथा पुलिस विभाग के 2916 अधिकारियों कर्मचारियों का पंजीयन किया गया था।
उन्होंने बताया कि इनमें राजस्व विभाग के 1021, ग्रामीण विकास विभाग के 1255, नगरीय निकायों के 799, होमगार्ड्स 89, जेल विभाग के 32 तथा पुलिस विभाग के 1757 अधिकारियों एवं कर्मचारियों को कोरोना के टीके लगाये गये। इसमें राजस्व विभाग के 78 प्रतिशत, ग्रामीण विकास विभाग के 68 प्रतिशत तथा पुलिस विभाग के 60 प्रतिशत अधिकारियों तथा कर्मचारियों का टीकाकरण किया गया।
सं विश्वकर्मा
वार्ता
image