Friday, Apr 19 2024 | Time 15:34 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


मध्यप्रदेश में कोरोना के 241 नए मामले, दो की मौत

भोपाल, 18 फरवरी (वार्ता) मध्यप्रदेश में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच आज 241 नए मामले सामने आने साथ ही ही दो नए लोगों ने इस बीमारी से अपनी जान गवां दी है। इसके साथ ही प्रदेश भर में आज 14,103 नए लोगों को कोरोना के टीके लगाए हैं।
राज्य स्वास्थ्य संचालनालय द्वारा आज जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार पिछले चौबीस घंटों के दौरान 14,578 सेंपलों की जांच की गयी, जिसमें 241 कोरोना के मरीज मिले। इसके साथ ही कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर अब 2,58,574 तक पहुंच गयी। वहीं, संक्रमण की दर आज 1़ 6 प्रतिशत रही। यह कल के बराबर रही। इसके साथ ही दो नए मरीजों मृत्यु हो जाने के बाद अब तक 3844 मरीजों की मौत हो चुकी है।
इसके साथ ही प्रदेश भर में लक्षित 54,707 फ्रंट लाइन वर्कर्स में से 14,103 लोगों को कोरोना के टीके लगाए गए, जिसके बाद अब तक 6,07479 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है।
इसी प्रकार 193 नए मरीजों के स्वस्थ हो जाने के बाद प्रदेश में अब तक 2,52,821 मरीज ठीक हो चुके हैं। वर्तमान में कोरोना के 1909 एक्टिव (उपचाररत) मरीज हैं, जिनका इलाज विभिन्न अस्पतालों, होम आइसोलेशन एवं संस्थागत क्वॉरेंटाइन सेंटरों में किया जा रहा है।
इस बीच प्रदेश में सबसे अधिक नए मामले आज भी इंदौर में सामने आए, वहां 95 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव प्राप्त हुयी। इसके अलावा राजधानी भोपाल में 48, जबलपुर में 10, ग्वालियर में 4, शिवपुरी में 7, बड़वानी में 5, छिंदवाड़ा में 8, मंदसौर में 5, सहित अन्य जिलों में कोरोना के मरीज मिले हैं। नरसिंहपुर, मुरैना, शहड़ोल, देवास, सीहोर के अलावा कुछ अन्य जिलों में कोरोना के एक भी नए मामले सामने नहीं आए हैं।
बघेल
वार्ता
image