Saturday, Apr 20 2024 | Time 11:01 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


मंडला में परिवहन विभाग ने 5 बसों सहित 6 वाहनों पर की 11 हजार रूपये की चालानी कार्यवाही

मण्डला,19 फरवरी (वार्ता) मध्यप्रदेश के मंडला जिले में परिवहन विभाग ने मंडला-डिण्डौरी मार्ग पर आमानाला के पास विशेष चैकिंग अभियान चला कर 17 बसों की जांच की और 5 बसों सहित 6 वाहनों पर 11 हजार रूपये की चालानी कार्यवाही की है।
जिला परिवहन अधिकारी विमलेश गुप्ता ने बताया कि यात्री वाहनों की जांच के संबंध में परिवहन विभाग द्वारा कल विशेष चैकिंग अभियान चलाया गया। इसके तहत मंडला-डिण्डौरी मार्ग पर आमानाला के पास 17 बसों की जांच की गई, जिसमें से 5 बसों सहित 6 वाहनों पर 11 हजार रूपये की चालानी कार्यवाही की गई।
उन्होंने बताया कि इस दौरान मुख्य रूप से यात्री बसों की परमिट, फिटनेस, बीमा, लायसेंस, मोटरयान कर और ओवरलोडिंग तथा बसों में आपातकालीन खिड़की की जांच की गई। पांच बसों पर मौके पर ही 10 हजार 500 रूपये का जुर्माना किया गया और एक ऑटो जप्त कर यातायात थाने को सौंपा गया। इसी प्रकार बस स्टेण्ड में एक बस की आपातकालीन खिड़की नियमानुसार नहीं पाए जाने पर बस का फिटनेस निरस्त किया गया है। जिले में यात्री वाहनों की जांच अभी लगातार जारी रहेगी।
सं विश्वकर्मा
वार्ता
image