Friday, Apr 19 2024 | Time 20:30 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


सोशल मीडिया वॉरियर्स मीट के लिए प्रबंधक-सह प्रबंधक नियुक्त

भोपाल, 20 फरवरी (वार्ता) भारतीय जनता पार्टी के मध्यप्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा नगरीय निकाय चुनावों के संबंध में प्रवास करेंगे। इस दौरान श्री शर्मा विभिन्न स्थानों पर सोशल मीडिया वारियर्स के साथ संवाद करेंगे। इन कार्यक्रमों की व्यवस्था और सुचारू आयोजन के लिए प्रबंधक एवं सह प्रबंधकों की नियुक्ति की गयी है।
श्री शर्मा ने आगामी समय में प्रदेश के विभिन्न शहरों में आयोजित की जाने वाली सोशल मीडिया वारियर्स मीट के लिए प्रबंधक एवं सह प्रबंधकों की नियुक्ति की है। इसके अनुसार भोपाल में पवन दुबे को प्रबंधक, पंकज त्रिपाठी को सह प्रबंधक, कटनी अश्विन जोधवानी प्रबंधक, सचिन तिवारी सह प्रबंधक, सतना अनिल पटेल प्रबंधक, आशीष खरे सह प्रबंधक, रीवा अनिल पटेल प्रबंधक प्रकाश श्रीवास्तव सह प्रबंधक, सिंगरौली अनिल पटेल प्रबंधक, अमित प्रधान सह प्रबंधक, सागर रवि मिश्रा प्रबंधक नियुक्त किए गए हैं।
इसके अलावा बालकिशन सोनी सह प्रबंधक, छिंदवाड़ा अश्विन जोधवानी प्रबंधक, आकाश सिंह सह प्रबंधक, बुरहानपुर विक्की मित्तल प्रबंधक, अभिषेक जैन सह प्रबंधक रतलाम सोमेश पालीवाल प्रबंधक, नीलेश गांधी सह प्रबंधक इंदौर विक्की मित्तल प्रबंधक, अजय ठाकुर सह प्रबंधक, देवास सोमेश पालीवाल प्रबंधक, अशोक गुप्ता सह प्रबंधक, ग्वालियर अभिनंदन त्यागी प्रबंधक मनीष दीक्षित सह प्रबंधक, मुरैना अभिनंदन त्यागी प्रबंधक, राजवीर यादव सह प्रबंधक, उज्जैन सोमेश पालीवाल प्रबंधक, खगेश सिंह सेंगर सह प्रबंधक, खण्डवा विक्की मित्तल प्रबंधक, जितेन्द्र सिंह चंद्रावत सह प्रबंधक एवं जबलपुर में अश्विन जोधवानी को प्रबंधक एवं अमित जैने को सह प्रबंधक नियुक्त किया गया है।
बघेल
वार्ता
More News
मध्यप्रदेश में मतदान समाप्त, औसतन लगभग 70 प्रतिशत लोगों ने डाले वोट

मध्यप्रदेश में मतदान समाप्त, औसतन लगभग 70 प्रतिशत लोगों ने डाले वोट

19 Apr 2024 | 7:57 PM

भोपाल, 19 अप्रैल (वार्ता) लोकसभा चुनाव के पहले चरण में मध्यप्रदेश में आज छह संसदीय सीटों के लिए मतदान शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गया और कुल एक करोड़ 13 लाख से अधिक मतदाताओं में से लगभग सत्तर प्रतिशत लोगों ने अपने मताधिकार का उपयोग किया। यह आकड़ा अभी और बढ़ने के आसार हैं।

see more..
image