Tuesday, Apr 23 2024 | Time 18:05 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


मध्यप्रदेश में कोरोना के 257 नए मामले, चार की मौत

भोपाल, 20 फरवरी (वार्ता) मध्यप्रदेश में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच आज 257 नए मामले सामने आए। इसके साथ ही चार नए मरीजों ने इस बीमारी से अपनी जान गवां दी है।
ज्य स्वास्थ्य संचालनालय द्वारा आज जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार पिछले चौबीस घंटों के दौरान 14,334 सेंपलों की जांच की गयी, जिसमें 257 कोरोना के मरीज मिले। इसके साथ ही कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर अब 2,59,187 तक पहुंच गयी। वहीं, संक्रमण की दर आज 1़ 7 प्रतिशत रही। यह कल के तुलना में कम है। इसके साथ ही चार नए मरीजों मृत्यु हो जाने के बाद अब तक 3850 मरीजों की मौत हो चुकी है।
इसी प्रकार प्रदेश भर में लक्षित 81,827 फ्रंट लाइन वर्कर्स में से 18,192 लोगों ने कोरोना के टीके लगाए, जिसके बाद अब तक 6,40,422 हेल्थ वर्कर्स और फ्रंट लाइन वर्कर्स का टीकाकरण किया जा चुका है। इसी प्रकार 213 नए मरीजों के स्वस्थ हो जाने के बाद प्रदेश में अब तक 2,53,284 मरीज ठीक हो चुके हैं। वर्तमान में कोरोना के 1994 एक्टिव (उपचाररत) मरीज हैं, जिनका इलाज विभिन्न अस्पतालों, होम आइसोलेशन एवं संस्थागत क्वॉरेंटाइन सेंटरों में किया जा रहा है।
इस बीच प्रदेश में सबसे अधिक 131 नए मामले इंदौर में आए। वहीं राजधानी भोपाल में 32 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव प्राप्त हुयी। इसके अलावा जबलपुर में 7, ग्वालियर में 5, रतलाम में 6, बैतूल में 13, छिंदवाड़ा में 9, सीधी में 8 सहित अन्य जिलों में कोरोना के मामले सामने आए हैं। वहीं, शाजापुर, गुना, श्योपुर, भिंड, उमरिया, टीकमगढ़, मंडला, अशोकनगर सहित कुछ अन्य जिलों में कोरोना के एक भी नए मरीज नहीं मिले हैं।
बघेल
वार्ता
image