Saturday, Apr 20 2024 | Time 11:55 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


बड़वानी में बस संचालक हड़ताल पर

बड़वानी 21 फरवरी (वार्ता) मध्यप्रदेश के खरगोन और बड़वानी जिलों के बस संचालक परिवहन विभाग द्वारा उनकी बसों को जब्त करने तथा अन्य दिक्कतों को लेकर आज हड़ताल पर चले गये।
बस ओनर्स एसोसिएशन के संरक्षक रंजीत डंडीर और जिला अध्यक्ष राजेंद्र पाल सिंह भाटिया ने पत्रकारों को बताया कि परिवहन विभाग द्वारा बसों के परमिट व फिटनेस को लेकर चेकिंग के उपरांत 25 बसों पर चालानी कार्रवाई कर जब्त करने व अन्य परेशानियों के विरोध में आज खरगोन बड़वानी जिलों की 750 बसों का संचालन नहीं किया गया।
उन्होंने कहा कि कोरोना काल की दिक्कतों के चलते बस ऑपरेटर्स को केंद्र सरकार ने परमिट और फिटनेस के संबंध में 31 मार्च तक की छूट दी है। उन्होंने जिला परिवहन अधिकारी पर मनमानी का आरोप लगाते हुए कहा कि वे गाड़ियों की कमी देख चालान बनाकर दंडित करने की बजाय उन्हें जब्त करा रही हैं जिसके चलते कई परेशानियां खड़ी हो रही है।
उन्होंने क्षेत्रीय सांसद गजेंद्र सिंह पटेल को मामले से अवगत करा कर समाधान का प्रयास करने का निवेदन किया। उन्होंने बताया कि आज कि सांकेतिक हड़ताल के उपरांत कल से बसों का संचालन आरंभ कर दिया जाएगा किंतु स्थितियां नहीं सुधरी तो वह अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाएंगे।
उधर जिला परिवहन अधिकारी बरखा गौड़ ने कहा कि वाहनों की सतत चैकिंग के दौरान मौके पर ही चालान की कार्रवाई कर दंडित किया जा रहा है और बड़ी त्रुटियों में परमिट व करारोपण की आवश्यक गणना के चलते बसों को जब्त करना पड़ा। उन्होंने कहा की कमजोर फिटनेस की बसों का संचालन जारी रखना यात्रियों के हित में नहीं है।
सं नाग
वार्ता
More News
मध्यप्रदेश में मतदान समाप्त, औसतन लगभग 70 प्रतिशत लोगों ने डाले वोट

मध्यप्रदेश में मतदान समाप्त, औसतन लगभग 70 प्रतिशत लोगों ने डाले वोट

19 Apr 2024 | 7:57 PM

भोपाल, 19 अप्रैल (वार्ता) लोकसभा चुनाव के पहले चरण में मध्यप्रदेश में आज छह संसदीय सीटों के लिए मतदान शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गया और कुल एक करोड़ 13 लाख से अधिक मतदाताओं में से लगभग सत्तर प्रतिशत लोगों ने अपने मताधिकार का उपयोग किया। यह आकड़ा अभी और बढ़ने के आसार हैं।

see more..
image