Friday, Apr 19 2024 | Time 16:45 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


ग्रामीण क्षेत्र के युवा खेल कूद और सांस्कृतिक गतिविधियों में बढ़ चढ़कर लें हिस्सा- मीना सिंह

उमरिया, 22 फरवरी (वार्ता) मध्यप्रदेश की जनजातीय कार्य मंत्री सुश्री मीना सिंह ने कहा है कि प्रदेश सरकार द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में खेल कूद और सांस्कृतिक गतिविधियों को प्रोत्साहित किया जायेगा। इन गतिविधियों में ग्रामीण क्षेत्र के युवा बढ़ चढ़ कर हिस्सा लें।
सुश्री सिंह जिले के ग्राम खोल खम्हरा में कल विधायक क्रिकेट कप टूर्नामेंट के समापन समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि खेल प्रतियोगिताएँ ग्रामीण क्षेत्र के प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को अपने हुनर का प्रदर्शन करने का अच्छा अवसर प्रदान करती हैं। उन्होंने विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार भी वितरित किये। प्रतियोगिता में 35 क्रिकेट टीमों ने हिस्सा लिया था।
सुश्री सिंह ने जिले के मानपुर की ग्राम पंचायत गुरुवाही में 13 लाख रुपये से निर्मित ग्राम पंचायत भवन का लोकार्पण किया और कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में अधोसंरचना के कार्यों को प्रमुखता के साथ पूरा किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में जनजातीय संस्कृति को संरक्षित करने और उसे बढ़ावा देने के लिये विभाग द्वारा प्रयास किये जा रहे हैं।
सं विश्वकर्मा
वार्ता
image