Friday, Mar 29 2024 | Time 14:00 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


जशपुर में शार्ट सर्किट से बस में लगी आग, सभी यात्री सुरक्षित

जशपुर, 22 फरवरी (वार्ता) छत्तीसगढ़ के जशपुर नगर जिले के कुनकुरी थाना क्षेत्र में कुंजारा- कुनकुरी के बीच बारात ले जा रही बस में अचानक आग लग गई। आग इस तरह बढ़ी की बस पूरी तरह जल कर खाक हो गई है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार मामला कुनकुरी थाना क्षेत्र के श्रीटोली जंगल के आसपास की है। बारात ले कर जा रहे बस में सोमवार सुबह 11.30 बजे अचानक आग लग गई है। आसपास किसी भी तरह साधन नही होने कारण आग पर काबू नही पाया गया है और पूरी बस जल कर खाक हो गई है।
सूत्रों के अनुसार सभी बस पर सवार यात्री ड्राइवर खलासी सुरक्षित हैं। आग लगने का कारण सॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। आग लगने ही बस में सवार सभी बाराती बस से उतर गए थे। सवारियों के उतरते ही बस में आग की लपट तेज हो गयी और ब्लास्ट होने लगा।
यात्री बस श्री टोली से बारात लेकर जा रही थी तभी कुंजारा से पहले जंगल मे अचानक बस से धुआं निकलना शुरू हो गया। बस से धुआं निकलते ही बारीतियो में खलबली मच गई। सभी आनन फानन में बस से उतरने लग गए। बाराती बस से तो उतर गए लेकिन तब तक बस में आग लग चुकी थी और आग लगने के चलते बस से ब्लास्ट होना शुरू हो गया। दुर्घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है।
सं नाग
वार्ता
image