Thursday, Apr 25 2024 | Time 21:08 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


कांग्रेस विधायक दल की बैठक संपन्न

भोपाल, 22 फरवरी (वाता) मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं विधानसभा में विपक्ष के नेता कमलनाथ के निवास पर आज कांग्रेस विधायक दल की बैठक संपन्न हुयी, जिसमें आज से प्रारंभ बजट सत्र को लेकर कांग्रेस विधायक दल की रणनीति पर चर्चा हुयी।
श्री कमलनाथ ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस विधायक दल संख्या बल में बहुत मजबूत है। हम सभी सदन में ज्यादा से ज्यादा समय दे, चर्चा में भाग लें, जनहित के मुद्दों को प्रमुखता से उठाएं। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि आज वही सच्चा जनसेवक जो जनता के दुख सुख में हर समय खड़ा रहता है। आज का युवा वर्ग बेहद समझदार, वह अंधभक्त नहीं बन सकता, वह सच्चाई को पहचानता है।
उन्होंने कहा कि सभी विधायक अपने-अपने क्षेत्र के, प्रदेश के विकास के, जनहित के मुद्दों को प्राथमिकता से उठाये। इस दौरान उन्होंने भाजपा सरकार पर आरोप भी लगाए। उन्होंने कहा कि आज पेट्रोल -डीजल की कीमत आसमान छू रही है, सरकार जनता को राहत देने के लिए करो में कमी नहीं कर रही है, इन सब मुद्दों को हमें सदन से लेकर सड़क तक उठाना है। उन्होंने कहा कि मूल्यवृद्धि, किसान आंदोलन के समर्थन में और जनहित के मुद्दों को लेकर युवक कांग्रेस 3 मार्च को विधानसभा का घेराव कर प्रदर्शन करेगी। बैठक को गोविंद सिंह और एन पी प्रजापति ने भी संबोधित किया।
बघेल
वार्ता
More News
दूसरे चरण में मध्यप्रदेश में एक करोड़ से अधिक मतदाता डाल सकेंगे वोट

दूसरे चरण में मध्यप्रदेश में एक करोड़ से अधिक मतदाता डाल सकेंगे वोट

25 Apr 2024 | 7:50 PM

भोपाल, 25 अप्रैल (वार्ता) लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के तहत मध्यप्रदेश में शुक्रवार को छह संसदीय क्षेत्राें में सख्त सुरक्षा प्रबंधों के बीच एक करोड़ 11 लाख 62 हजार से अधिक मतदाता 12,828 मतदान केंद्रों पर अपने मताधिकार का उपयोग कर सकेंगे। मतदान पूर्ण होने के साथ ही 80 प्रत्याशियों की किस्मत इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) में बंद हो जाएगी।

see more..
image