Saturday, Apr 20 2024 | Time 19:59 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


नोडल अधिकारी के रूप वेटेनरी डॉक्टर की नियुक्ति पर गुप्ता की आपत्ति

भोपाल, 24 फरवरी (वार्ता) मध्यप्रदेश कांग्रेस के मीडिया विभाग के उपाध्यक्ष भूपेंद्र गुप्ता ने आज आरोप लगाते हुए कहा कि देश में संक्रामक बीमारियों के संबंध में तैयार किए जा रहे इंटीग्रेटेड हेल्थ इंफर्मेशन प्लेटफार्म के प्रदेश में नोडल ऑफिसर के रूप में एक वेटेनरी डॉक्टर की नियुक्ति की गयी है, जो उचित नहीं है।
प्रदेश कांग्रेस की ओर से जारी विज्ञप्ति में श्री गुप्ता ने कहा कि प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री डॉ प्रभुराम चौधरी को इस संबंध में सोच विचार कर निर्णय लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि यह प्लेटफार्म संक्रामक बीमारियों की ट्रैकिंग के लिए बनाया जा रहा है और उसके नोडल अधिकारी के रूप में न्यूनतम एमबीबीएस वाले किसी चिकित्सक को पदस्थ किया जाना उचित होगा। जबकि वर्तमान में एक वेटेनरी चिकित्सक को इस पद प्रतिनियुक्ति से लाकर बैठाया गया है।
श्री गुप्ता ने कहा कि मुख्यमंत्री को इस मामले में हस्तक्षेप करना चाहिए।
प्रशांत
वार्ता
image