Wednesday, Apr 24 2024 | Time 09:16 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


सागौन तस्करों के आधा दर्जन ठिकानों पर छापामारी

पन्ना, 25 फरवरी (वार्ता) मध्यप्रदेश के पन्ना जिला मुख्यालय में सागौन तस्करों के आधा दर्जन ठिकानों पर आज वन, राजस्व और पुलिस महकमें की संयुक्त टीम ने छापामार कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में बेसकीमती सागौन लकड़ी सहित मशीनें और अन्य सामग्री जप्त किए गए।
आधिकारिक जानकारी के अनुसार सुबह वनमण्डलाधिकारी, उत्तर पन्ना गौरव शर्मा के मार्गदर्शन में वन, पुलिस एवं राजस्व की संयुक्त टीम द्वारा धाम मोहल्ला में छापामार कार्रवाई नफीस खान, सादाब/आदाब खान, शफीक अहमद, शाहिद खान, बालगोविंद कोरी (बढ़ई लाईसेंसधारी) एवं इरफान अली के ठिकानों पर दबिश दी गई। पुलिस बल की मदद से हुई इस बड़ी कार्रवाई में भारी मात्रा में बेसकीमती सागौन लकड़ी, सागौन चिरान, सागौन सिल्ली, फर्नीचर सहित 4.334 घनमीटर कुल 844 नग, 1 नग आरा मशीन, 2 नग खाराद मशीन, 1 नग कटर मशीन, 9 नग रून्दा मशीन कटर और एक कार सहित अन्य सामग्री जब्त की गयी है।
वनमण्डलाधिकारी उत्तर पन्ना गौरव शर्मा ने बताया कि विभिन्न माध्यमों से निरंतर धाम मोहल्ला पन्ना में अवैध सागौन लकड़ी के कारोबार की शिकायतें प्राप्त हो रही थीं। इन शिकायतों को संज्ञान में लेकर लकड़ी के कारोबार से जुड़े लोगों पर निरंतर निगरानी रखी जा रही थी। जिसमें यह तथ्य प्रकाश में आया कि वनमण्डल के परिक्षेत्र विश्रामगंज के वनक्षेत्र एवं पन्ना टाइगर रिजर्व पन्ना के बफर वनक्षेत्र से लकड़ी काटकर ले जाई जाती है और लकड़ी को धाम मोहल्ला पन्ना में तस्करों द्वारा फर्नीचर आदि तैयार कर बेचे जा रहे हैं।
इसी आधार पर आज टीम गठित कर सुबह 5 बजे धाम मोहल्ला पन्ना में छापामार कार्यवाही शुरू की गई, जिसमें विभाग को बहुत बड़ी सफलता मिली है।
बघेल
वार्ता
image