Wednesday, Apr 17 2024 | Time 03:43 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


खरगोन में अंबेडकर की मूर्ति हटाने को लेकर विरोध

खरगोन, 25 फरवरी (वार्ता) मध्यप्रदेश के खरगोन जिला मुख्यालय पर आज जिलेभर से आए बलाई समाज ने प्रशासन द्वारा एक चौराहे से अंबेडकर मूर्ति हटाए जाने को लेकर विरोध प्रदर्शन किया।
संयुक्त बलाई समाज ने खरगोन के एक चौराहे से अंबेडकर मूर्ति हटाए जाने को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। उनका आरोप था कि प्रशासन ने डॉ बीआर अंबेडकर की मूर्ति हटा दी और किसी भी जनप्रतिनिधि ने इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी। उन्होंने कहा कि हाल ही में मेन गांव में प्रतिमा लगाए जाने को लेकर पुलिस प्रशासन ने कुछ लोगों पर प्रकरण दर्ज कर दिए हैं, वह भी अनुचित है।
गत 21 और 22 फरवरी की दरमियानी रात खरगोन जिला प्रशासन ने अक्टूबर 2020 में बिना अनुमति के स्थापित की गई डॉ अंबेडकर की प्रतिमा को चौराहे से हटाकर नगर पालिका के पार्क में पुनर्स्थापित कर दिया था। प्रशासन के इस कदम को लेकर बहुजन समाज पार्टी तथा भीम आर्मी ने विरोध दर्ज कराया था। दूसरी ओर जिला प्रशासन ने उच्चतम न्यायालय के निर्णय का हवाला देते हुए बताया था कि जिला मुख्यालय पर इस तरह की स्थापित समस्त मूर्तियों को पूर्व में ही हटा दिया गया था।
सं बघेल
वार्ता
image