Friday, Apr 19 2024 | Time 07:40 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


ग्वालियर में रोजगार मेला 27 फरवरी को

ग्वालियर,26 फरवरी (वार्ता) मध्यप्रदेश के ग्वालियर के बिरला नगर में स्थित महिला औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में रोजगार मेला 27 फरवरी को सुबह 10 बजे आयोजित किया गया है।
उप संचालक जिला रोजगार कार्यालय श्रीमती प्रियंका कुलश्रेष्ठ ने बताया कि जिले के महिला औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में 27 फरवरी को जिला प्रशासन द्वारा जिला रोजगार कार्यालय और अन्य विभागों के सहयोग से जिला स्तरीय वृहद रोजगार मेला लगाया जायेगा। इसके लिए जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी किशोर कान्याल को नोडल अधिकारी की जिम्मेदारी दी गई है।
उन्होंने बताया कि रोजगार मेले में आठवीं, दसवीं व बारहवीं कक्षा उत्तीर्ण एवं आईटीआई योग्यताधारी आवेदकों को विभिन्न कंपनियों में नौकरी का मौका मिलेगा। आवेदक की आयु 18 से 40 वर्ष के मध्य होना चाहिए। निजी कंपनियों में नौकरी करने के इच्छुक आवेदकों से रोजगार मेले में शैक्षणिक योग्यता के मूल प्रमाण-पत्र, आधारकार्ड, पासपोर्ट साईज के फोटोग्राफ लेकर आने की अपील की गई है। रोजगार मेले में भाग लेने के लिये आवेदक अपना पंजीयन ऑनलाइन करा सकते हैं।
उन्होंने बताया कि रोजगार मेले में लगभग दो दर्जन कंपनियां युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराएंगी। इस मेले में एसबीआई लाईफ इंश्योरेंस (रिक्त पद 50), ईगल सिक्यूरिटी (रिक्त पद 50), स्टार हैल्थ इंश्योरेंस कंपनी (रिक्त पद 40), जोमेटो (रिक्त पद 150), यशस्वी ग्रुप (रिक्त पद 7), एसबीआई क्रेडिट कार्ड (रिक्त पद 50), आईसेक्ट (रिक्त पद 500), जी फॉर एस सिक्योर सॉल्यूशन नईदिल्ली (रिक्त पद 50), जस्ट डायल लिमिटेड (रिक्त पद 25) एवं एयरटेल (रिक्त पद 30) कंपनियां शामिल होंगी। इनके अलावा एसबीआई (इनोवासोर्स), रतन ज्योति फर्टिलाइजर, सुपर सिक्योरिटी एण्ड लेबर सप्लायर, सवर्ण सिक्योरिटी, पुखराज प्रा.लि., शिवशक्ति बायोटेक, कोटक महिन्द्रा, यूरेका फोर्ब्स, ब्रिटानिया, हेल्थ केयर फॉर यू, राउंड दी क्लॉक सिक्योरिटी सोल्यूशन एवं ओम इन्टर प्राइजेज कंपनियाँ भी रोजगार मेले में आ रही हैं।
सं विश्वकर्मा
वार्ता
image