Saturday, Apr 20 2024 | Time 12:45 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


कुख्यात तस्कर तथा दोहरे हत्याकांड का फरार आरोपी गिरफ्तार

मंदसौर, 26 फरवरी (वार्ता) मध्यप्रदेश के मंदसौर जिले के नाहरगढ़ थाना क्षेत्र में कुख्यात तस्कर और दोहरे हत्याकांड का फरार इनामी बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार जिले के नाहरगढ़ थाना क्षेत्र के बिल्लोद निवासी कुख्यात तस्कर एवं दोहरे हत्याकाण्ड का फरार आरोपी अब्दुल के गांव में छुपे होने की सूचना पर पुलिस ने कल मध्य रात्रि दबिश दी और घेराबंदी कर तलाशी ली, तो आरोपी अब्दुल पुलिस के हत्थे चढ़ गया। अब्दुल 14 वर्षो से फरार होकर नाम बदल-बदल कर पहचान छुपाकर अपराधों में निरन्तर सक्रिय रहा। फरारी के दौरान राजस्थान, हरियाणा, पंजाब तथा मध्यप्रदेश के कई जिलों में पहचान छुपाकर अपराध कारित करता रहा है।
पुलिस ने बताया कि अब्दुल 14 वर्षो से मादक पदार्थो का अवैध व्यापार भी करता चला आ रहा है। अब्दुल और उसके परिवार के सदस्यो तथा अन्य व्यावसायिक साथियो द्वारा वर्षो में मादक पदार्थ डोड़ाचूरा के शासकीय ठेके लेते रहे है तथा इन्ही ठेको की आड़ मे यह मादक पदार्थ की तस्करी के साथ-साथ लोगो को डराने धमकाने, मारपीट, हत्या का प्रयास व हत्या कर क्षेत्र मे अपना वर्चस्व बनाकर मादक पदार्थ तस्करी का व्यवसाय करते है तथा कई सालो तक पुलिस की गिरफ्त से बचता रहा है।
अब्दुल ने वर्ष 2014 ने डोड़ाचूरा ठेका व्यवसाय में रंजिश को लेकर अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर हाजी मोहम्मद हुसैन और मुजीव खां निवासी निम्बाहेड़ा की योजनाबद्ध तरीके से षडयंत्र रचकर गोली मारकर हत्या कर दी थी तथा दो अन्य लोगों को घायल कर दिया था। अब्दुल और उसके परिवार के खिलाफ कई अन्य संगीन अपराध दर्ज हैं।
बघेल
वार्ता
More News
मध्यप्रदेश में मतदान समाप्त, औसतन लगभग 70 प्रतिशत लोगों ने डाले वोट

मध्यप्रदेश में मतदान समाप्त, औसतन लगभग 70 प्रतिशत लोगों ने डाले वोट

19 Apr 2024 | 7:57 PM

भोपाल, 19 अप्रैल (वार्ता) लोकसभा चुनाव के पहले चरण में मध्यप्रदेश में आज छह संसदीय सीटों के लिए मतदान शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गया और कुल एक करोड़ 13 लाख से अधिक मतदाताओं में से लगभग सत्तर प्रतिशत लोगों ने अपने मताधिकार का उपयोग किया। यह आकड़ा अभी और बढ़ने के आसार हैं।

see more..
image