Thursday, Apr 25 2024 | Time 18:30 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


केंद्रीय स्वास्थ्य दल ने इंदौर की व्यवस्थाओं का लिया जायजा

इंदौर, 26 फरवरी (वार्ता) मध्यप्रदेश के कोरोना से सर्वाधिक प्रभावित जिले इंदौर में आज केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय (एमओएचएफडब्ल्यू) के तीन सदस्यों के एक दल ने व्यवस्थाओं को जायजा लिया।
दल का नेतृत्व कर रही संयुक्त संचालक एमओएचएफडब्ल्यू रेखा शुक्ला ने यहां कोरोना कंट्रोल रूम, शासकीय हुकुमचंद पॉली क्लीनिक और अन्य लोक स्वास्थ्य इकाइयों का निरीक्षण किया। उन्होंने यहां टीकाकरण की व्यवस्थाएं, उपचार निगरानी व्यवस्थाएं का जायजा लिया। इस दौरान श्रीमती शुक्ला के साथ इंदौर के वरिष्ठ स्वास्थ्य अधिकारी मौजूद थे।
मीडिया के कई प्रश्नों के उत्तर में श्रीमती शुक्ला ने बेहद संक्षिप्त जवाब देते हुए कहा कि ‘वे यहां अनुभव साझा करने के लिए आई हैं।’ सूत्रों ने दावा किया कि दल ने कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग, डेटा मैनेजमेंट को लेकर दिशा निर्देश भी दिए हैं।
जितेंद्र बघेल
वार्ता
image