Friday, Apr 26 2024 | Time 03:42 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


इंदौर जिले का हर चौथा व्यक्ति गुजर चुका है कोरोना की जांच से

इंदौर, 28 फरवरी (वार्ता) कोरोना से सर्वाधिक प्रभावित 32 लाख से ज्यादा आबादी वाले मध्यप्रदेश के इंदौर जिले का हर चौथा व्यक्ति कोविड़-19 की जांच प्रक्रिया से गुजर चुका है।
आधिकारिक जानकारी के अनुसार जिले में कोरोना ने मार्च के अंतिम सप्ताह में दस्तक दी थी। तब से अब तक यहां के 26 फीसदी यानी 832152 संदेहियों के सेम्पल जांचे गए हैं। इन जांचे गए सेम्पल में 7.16 की औसत संक्रमण दर से 59617 संक्रमित अब तक सामने आ चुके हैं, जिसमें से उपचार के बाद 96.83 फीसदी रिकवरी रेट यानी 57730 संक्रमितों को स्वस्थ करार दिया गया है। इस बीच इलाज के दौरान 1.56 प्रतिशत की मृत्यु दर से 933 नागरिकाें की मौत हो चुकी है। जिले में शनिवार को जांचे गए 1884 सेम्पल में 8.75 की दर 165 संक्रमितों के नए मामलें ने चिन्ता बढ़ा दी है। स्वस्थ महकमे ने कोरोना कंट्रोल के लिए आवश्यक उपाय की गति तेज कर दी है।
जितेंद्र विश्वकर्मा
वार्ता
image