Thursday, Apr 25 2024 | Time 13:30 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


अवैध कालोनियों के विरुद्ध जल्दी शुरू होगा बड़ा अभियान-लवानिया

भोपाल, 28 फरवरी (वार्ता) मध्यप्रदेश के भोपाल जिला कलेक्टर अविनाश लवानिया ने कहा है कि जिले में डायवर्सन, रेरा की अनुमति, कॉलोनाइजर के लाइसेंस के बिना और टाउन एंड कंट्री प्लानिंग की अनुमति के बगैर निर्मित हुई कालोनियों के खिलाफ जल्द ही शुरू एक बड़ा अभियान शुरू किया जाएगा।
श्री लवानिया ने कहा कि जिले में 157 अवैध कॉलोनियां चिन्हित की गई हैं, जिनके विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई की जा रही है। अभी तक लगभग 35 प्राथमिकी दर्ज कराई जा चुकी है। उन्होंने बताया कि 150 से अधिक अवैध कॉलोनी के संचालक लोगों से पैसा ले चुके हैं लेकिन लोगों को फ्लैट उपलब्ध नहीं करा रहे हैं। इन सभी प्रकरण में रेरा एक्ट के तहत आदेश उन सभी लोगों के राशि वापस कराए जाने की कार्यवाही की जा रही है।
विश्वकर्मा
वार्ता
image