Friday, Apr 19 2024 | Time 06:55 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


समाज के अंतिम पंक्ति के व्यक्ति का विकास सबसे पहले हो- नरोत्तम

दतिया, 28 फरवरी (वार्ता) मध्यप्रदेश के गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने कहा है कि समाज के अंतिम पंक्ति के व्यक्ति का विकास सबसे पहले किया जाए।
डॉ. मिश्रा ने यहाँ नगर पालिका द्वारा आयोजित स्वच्छता सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि सफाई कर्मचारियों का सम्मान करते हुए स्वयं अपने आप को गौरवान्वित महसूस कर रहा हूँ। दतिया को स्वच्छता में नम्बर एक बनाने के लिए निरन्तर प्रयास करने वाले सभी लोग बधाई के पात्र हैं। उन्होंने स्वच्छता कर्मचारियों को स्वच्छता श्री सम्मान एवं प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं हम सबका मूल मंत्र है कि सबका साथ सबका विकास हो। अंतिम पंक्ति में रहने वाले व्यक्ति का विकास सबसे पहले हो। इसी को ध्यान में रखते हुए केन्द्र एवं प्रदेश सरकार कार्य कर रही हैं। सफाई कर्मचारी शहर को स्वच्छ बनाने एवं विकास में अहम् योगदान दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि सफाई कर्मचारियों द्वारा किए जा रहे कार्यो को सभी लोग देख रहे है। सफाई कर्मचारियों के इन प्रयासों से दतिया को प्रदेश में नम्बर वन शहर बनाना है, जिससे दतिया स्वस्थ्य एवं स्वच्छ भी बन सकें।
विश्वकर्मा
वार्ता
image