Friday, Mar 29 2024 | Time 18:18 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


खरगोन में करीब 5 करोड़ की भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराया गया

खरगोन, 28 फरवरी (वार्ता) मध्यप्रदेश के खरगोन जिला मुख्यालय पर भूमाफियाओं के विरुद्ध चलाए जा रहे अतिक्रमण विरोधी अभियान के तहत आज जिले में लगभग 5 करोड रुपए मूल्य की जमीन से अतिक्रमण हटाया गया।
अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सत्येंद्र सिंह ने बताया कि मोहन टॉकीज क्षेत्र तथा चांदनी चौक इलाके में अतिक्रमण से जुड़े पक्षों को 27 जनवरी को ही नोटिस प्रदान कर दिए गए थे और उन्हें न्यायालय के समक्ष अपना पक्ष प्रस्तुत करने का समय भी दिया गया था। आज शासन की जमीन से अतिक्रमण हटा दिया गया है। इस कार्यवाही में 12 व्यवसायिक दुकानों समेत पांच आवासीय मकान और दुकानें तथा एक पड़े स्क्रैप गोडाउन को हटाया गया।
उन्होंने बताया कि एक बहुमंजिला इमारत को जमींदोज भी किया गया। इस दौरान जेसीबी मशीन चपेट में आने से बची।
उन्होंने अतिक्रमण कर्ताओं के आरोपों को खारिज करते हुए बताया कि नगर पालिका ने राजस्व और पुलिस विभाग की उपस्थिति में पूरी तरह से निष्पक्षता से और पारदर्शी कार्यवाही कर अतिक्रमण को हटाया है।
सं विश्वकर्मा
वार्ता
image