Friday, Apr 26 2024 | Time 01:56 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


शिवराज ने लगाया पारिजात का पौधा

भोपाल, 01 मार्च (वार्ता) मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रतिदिन पौधा लगाने के संकल्प के क्रम में आज राजधानी भोपाल स्थित स्मार्ट रोड उद्यान में पारिजात हरसिंगार का पौधा लगाया।
चौहान ने स्मार्ट रोड पर स्मार्ट रोड उद्यान में पौधारोपण किया। उन्होंने नागरिकों से अनुरोध किया कि परिवार के शुभ अवसरों, जैसे जन्म, वर्षगांठ आदि पर पौधे लगाएँ। पौधा-रोपण के अवसर पर उज्जैन के सांसद अनिल फिरोजिया भी उपस्थित थे।
हरसिंगार का पौधा बहुत ही उत्तम औषधि है। हरसिंगार (पारिजात) पाचन तंत्र, पेट के कीड़े की बीमारी, बुखार, लीवर विकार सहित अन्य कई रोगों के उपचार में उपयोगी होता है। इसके पत्ते को उबाल कर बनाया गया काढ़ा पीने से बरसों पुराना घुटनों का दर्द ठीक हो जाता है।
नाग
वार्ता
image