Thursday, Apr 25 2024 | Time 19:56 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


एसडीएम ने 16 सौ लीटर खाद्य तेल जब्त किया

बैतूल, 01 मार्च (वार्ता) मध्यप्रदेश के बैतूल जिला मुख्यालय पर आज अनुविभागीय अधिकारी राजस्व (एसडीएम) ने एक दुकान पर खुले में खाद्य तेल की बिक्री करने पर बड़ी मात्रा में खाद्य तेल तथा गोदाम से बिना बैच नंबर की दाल की कई बोरियां जब्त की।
एसडीएम सीएल चनाप ने बताया कि बैतूल के व्यवसायिक क्षेत्र गंज में व्यापारी सुरेश ट्रेडर्स शासन से प्रतिबंध के बावजूद खुले में खाद्य तेल बेच रहा था। इस सूचना पर तेल जप्त कर कार्यवाही की गई। उन्होंने बताया कि व्यापारी के पास खाद्य तेल की रिपेकिंग का लाइसेंस है। व्यापारी जिसकी आड़ में खुले तेल की बिक्री कर रहा था। दुकान से करीब 16 सौ लीटर खुला खाद्य तेल जप्त किया है, साथ ही गोडाउन से 30 किलो वजन वाली दो सौ बोरी दाल भी जब्त की है, जिन पर बैच नंबर एवं पेकिंग तारीख नही थी।
एसडीएम ने बताया कि तेल के सेंपल जांच के भेजे जाएंगे वही व्यापारी के खिलाफ मामला दर्ज किया जाएगा।
सं नाग
वार्ता
image