Thursday, Mar 28 2024 | Time 16:51 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


अपनी नाकामियों का दोष केंद्र को देकर बच नहीं सकते हैं भूपेश – रमन

रायपुर 01 मार्च(वार्ता)भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ.रमन सिंह ने अपनी नाकामियों का बार बार केंद्र को दोष देकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बच नहीं सकते हैं।
डा.सिंह ने आज यहां बजट पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि बजट में कहीं भी छत्तीसगढ़ को नई दिशा देने वाला कोई प्रावधान नहीं दिखाई देता है।उन्होने मुख्यमंत्री श्री बघेल के केन्द्र द्वारा 18 हजार करोड़ नही दिए जाने और राजनीतिक दुर्भावना रखने के दिए बयान का जिक्र करते हुए डा.सिंह ने कहा कि बार-बार अपनी पीठ थपथपाने की कोशिश में लगे मुख्यमंत्री यह भूल गए कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोनाकाल जैसी विपरीत परिस्थिति में से निकाल कर देश को कैसे पुनः ऊंचाइयों पर ले जाया जाता है यह कर दिखाया है।
उन्होने कहा कि भूपेश सरकार ने केन्द्र सरकार की योजनाओं का नाम बदल का यह बजट बनाया है। वनवासी समुदाय के लिए बड़ी-बड़ी बातें की लेकिन प्रदेश की इस 32 प्रतिशत आबादी के लिए बजट में केवल 170 करोड़ का प्रावधान किया है। बोधघाट परियोजना व निशुल्क कोरोना वैक्सीन देने तक का जिक्र तक इस बजट में नहीं किया गया। यह बजट निराशाजनक है।
डा.सिंह ने कहा कि श्री बघेल सदैव केंद्र को उपदेश देकर अपनी जिम्मेदारियों से बचने जनता की भावनाओं से खेलते हैं और यह दिखावा ज्यादा दिन नहीं टिक सकता है।उन्होंने कहा कि भूपेश बघेल को अपने अंदर झांकने की आवश्यकता है ताकि समय रहते सुधार आए और प्रदेश का भला हो सके।
साहू
वार्ता
image