Wednesday, Apr 24 2024 | Time 00:42 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


एपीएस विश्वविद्यालय का जूनियर इंजीनियर पचास हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार

रीवा, 03 मार्च (वार्ता) मध्यप्रदेश के रीवा जिले के अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय के एक जूनियर इंजीनियर को आज लोकायुक्त पुलिस ने पचास हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस अधीक्षक लोकायुक्त राजेन्द्र वर्मा ने बताया कि अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय के निर्माण शाखा में पदस्थ एक जूनियर इंजीनियर कृष्ण मोहन त्रिपाठी को सुतीक्षण सोहगौरा नाम के एक व्यक्ति से पचास हजार रुपए की रिश्वत लेते पकडा गया है। आरोपी जूनियर इंजीनियर ने विश्वविद्यालय परिसर हुए आठ लाख रुपए के निर्माण कार्य के एवज में सुतीक्षण सोहगौरा से पचास हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी।
शहर के नरेंद्र नगर निवासी सुतीक्षण सुबह रिश्वत की रकम लेकर आरोपी जूनियर इंजीनियर कृष्ण मोहन को देने पहुंचा, तभी लोकायुक्त पुलिस ने आरोपी को रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया। लोकायुक्त पुलिस ने आरोपी के खिलाफ भ्रष्ट्राचार निवारण अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
बघेल
वार्ता
image