Friday, Apr 19 2024 | Time 14:02 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


अवैध कालोनियों को वैध करने कानून में होगा संशोधन - भूपेंद्र

भोपाल, 05 मार्च (वार्ता) मध्यप्रदेश के नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेंद्र सिंह ने आज विधानसभा में कहा कि राज्य में अवैध कालोनियों को वैध करने के लिए संबंधित अधिनियम में संशोधन किया जा रहा है और इसे शीघ्र ही सदन में पेश किया जाएगा।
श्री सिंह ने प्रश्नकाल के दौरान भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के जालम सिंह पटेल के पूरक प्रश्नों के उत्तर में यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि राज्य में जगह जगह अवैध कालोनियां हैं। सरकार ने चार पांच वर्ष पहले अवैध कालोनियों को वैध करने के संबंध में निर्णय लिया था, लेकिन इस संबंध में अदालत ने रोक लगा दी। इसलिए सरकार ने संबंधित अधिनियम में संशोधन करने का निर्णय लिया है और प्रयास रहेगा कि यह संशोधन संबंधी विधेयक इसी सत्र में सदन में आ जाए।
श्री सिंह ने कहा कि संशोधित विधेयक में अवैध कालोनियों को वैध करने संबंधी प्रावधान किए गए हैं और कंपाउंडिंग राशि भी दस प्रतिशत से बढ़ाकर 20 प्रतिशत करने का प्रावधान है। श्री पटेल ने नरसिंहपुर और दमोह जिले में अवैध कालोनियों से संबंधित सवाल उठाते हुए कहा था कि वहां के वाशिंदे मूलभूत सुविधाओं के लिए परेशान हैं।
प्रशांत
वार्ता
image