Friday, Apr 26 2024 | Time 03:27 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


कोविंद न्यायिक अकादमी की संगोष्टी में कल शामिल होगें

जबलपुर, 05 मार्च (वार्ता) राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद कल यहां 6 मार्च को मध्यप्रदेश राज्य न्यायिक अकादमी के दो दिवसीय संगोष्टी का शुभारंभ करेंगे।
सर्वोच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश शरद अरविंद बोवडे तथा राज्यपाल अनंदी बेन का आज शाम वायु मार्ग से नगर आगमन हुआ। राष्टपति एसीजेआई सहित अन्य गणमान्य नागरिकों के आगमन के मददेनजर सुरक्षा की चाक.चौबंध व्यवस्था की गयी।
मप्र राज्य न्यायिक अकादमी के द्वारा आयोजित दो दिवसीय संगोष्ठि का शुभारंभ राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद द्वारा किया जायेगा।
इस अवसर पर सर्वोच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश शरद अरविंद बोबड़े सहित अन्य न्यायधीश सहित देशभर की 24 न्यायिक अकादमियों के डायरेक्टर्स, चेयरमेन और प्रभारी न्यायधीश उपस्थित रहेंगे।
इस समारोह में विशेष अतिथि के रूप में राज्यपाल आनंदी बेन पटेल, सीजेआई श्री बोबड़े, मप्र हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस मोहम्मद रफीक व अन्य न्यायधीश सहित मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान शामिल होंगे।
इस कार्यक्रम का उद्देश्य देश भर में न्यायिक प्रशिक्षण के क्षेत्र में चल रहे नवाचार को साझा करना है। इसके साथ ही न्यायधीशों की कार्यकुशलता को बढ़ाकर उत्कृष्ट परिणाम प्राप्त करना है।
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का कल नौ बजे विषेश विमान से डुमना विमानतल पर आगमन होगा। वह डुमना विमालतल से सीधे सर्किट हाउस पहुंचेंगे। इसके पश्चात् वह 10़ 45 बजे मानस भवन के लिये प्रस्थान करेंगे। जहां मप्र राज्य न्यायिक अकादमी के कार्यक्रम का उद्घाटन करेंगे। कार्यक्रम में शामिल होने के बाद वह सर्किट हाउस पहुॅचेंगे तथा
6़ 30 बजे महाआरती में शामिल होने नर्मदा नदी ग्वारीघाट तट के लिए रवाना होगे। जहां वह संध्या पूजन.अर्चन व मॉ नर्मदा की आरती में शामिल होंगे। इसके उपरांत ग्वारीघाट से सीधे हाईकोर्ट के लिये प्रस्थान करेंगे। जहां सांस्कृतिक कार्यक्रम व रात्रि भोज में शामिल होंगे।
श्री कोविंद रात्रि विश्राम उपरांत रविवार 7 मार्च की सुबह 10 बजे दमोह के लिये प्रस्थान करेंगे। वहां वापस लौटकर
1़ 50 बजे विशेष विमान से दिल्ली के लिये रवाना होंगे।
सं नाग
वार्ता
image