Thursday, Apr 18 2024 | Time 13:55 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


गोदामों में भण्डारण के पुख्ता प्रबंध करें-पटेल

हरदा, 24 मार्च (वार्ता) मध्यप्रदेश के किसान-कल्याण तथा कृषि विकास मंत्री कमल पटेल ने यहां सभी गोदामों में भण्डारण के पुख्ता प्रबंध करने के निर्देश दिये।
श्री पटेल यहां जिला-स्तरीय उपार्जन समिति की बैठक में कहा कि जिले के सभी 155 केन्द्रों में खरीदी की जाना सुनिश्चित करें। उपार्जन में महिला स्व-सहायता समूहों की अधिक से अधिक सहायता ली जाये।
उन्होंने कहा कि विगत वर्ष जिले में 4.96 लाख मीट्रिक टन गेहूँ उपार्जन किया गया था। इस वर्ष भी लगभग 5 लाख मीट्रिक टन गेहूँ उपार्जित किया जाना है। उपार्जन में किसानों को किसी भी प्रकार की दिक्कतों का सामना न करना पड़े। उपार्जन संबंधी सभी व्यवस्थाएँ सुचारु एवं सुदृढ़ रहें।
श्री पटेल ने जन-सहयोग से नवीनीकृत किये गये 'आत्मा' परियोजना के कार्यालय कक्ष का लोकार्पण भी किया।
नाग
वार्ता
image