Tuesday, Apr 16 2024 | Time 23:24 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


प्रदेश में शराबबंदी और नशाबंदी सिर्फ जुमला बन कर रही गयी: कमलनाथ

भोपाल, 25 मार्च (वार्ता) मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने शराब बिक्री को लेकर राज्य सरकार के लिए गए फैसलें की आलोचना करते हुए आज कहा कि इस सरकार के शासन में शराबबंदी-नशाबंदी की बात सिर्फ जुमला बन कर रही गयी है।
श्री कमलनाथ ने अपने ट्वीट के जरिए कहा ‘शिवराज जी बाते भले नशाबंदी, शराबबंदी की ख़ूब करे लेकिन वास्तविकता इसके विपरीत है। शिवराज जी की सरकार ने अब फ़ैसला लिया है कि बार संचालक अब मदिरा का दोगुना भंडारण कर सकेंगे, प्रदेश में होटल अब बार के अलावा परिसर में भी शराब परोस सकेंगे। रेस्टारेंट-बार-होटल-क्लब अब नाममात्र का शुल्क देकर रात दो बजे तक शराब परोस सकेंगे।’
पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा ‘शराबबंदी, नशाबंदी की बात सिर्फ़ जुमला बन कर रह गयी है, इन फ़ैसलों से शिवराज सरकार का शराब प्रेम जगज़ाहिर हो रहा है।’
बघेल
वार्ता
image