Friday, Apr 26 2024 | Time 04:22 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


नक्सलियों में सड़क निर्माण में लगे वाहनों में आग लगा दी

कोण्ड़ागांव, 25 मार्च (वार्ता) छत्तीसगढ़ के कोण्डागांव में आज नक्सलियों ने प्रधानमंत्री सड़क निर्माण में लगे 17 वाहनों को आग के हवाले कर दिया है।
केशकाल थाना प्रभारी भीमसेन यादव के अनुसार केशकाल से लगभग 20 किलोमीटर दूर ग्राम कुएॅमारी में नक्सलियों ने बड़ी घटना को अंजाम दिया है। करीब 20 नक्सली सादे कपड़े में पहुंचे, जिनमें एक महिला माओवादी भी शामिल थी।
नक्सलियों ने मौके पर काम कर रहें सुपरवाइजर को दबोच लिया और उसके कनपटी पर बंदूक टीका कर सबको नाम पूछा और कहने लगे ठेकेदार कहां है। मौके पर मौजूद सभी मजदूर डर गए।
नक्सलियों ने प्रधानमंत्री सड़क निर्माण में लगे 2 पोकलेन, 6 हाइवा, 7 ट्रैक्टर, 1 वाईब्रो, 1 शिफ्टर को आग के हवाले कर दिया।
कोण्ड़ागांव के पुलिस अक्षीक्षक सिद्धार्थ तिवारी ने बताया कि बिहड़ क्षेत्र होने के कारण स्पष्ट जानकरी नही मिली है फिर भी 12 से 15 वाहनों में आग लगाने के खबर है। पुलिस बल घटना स्थल पर रवाना हो गई।
करीम नाग
वार्ता
image