Wednesday, Apr 24 2024 | Time 09:24 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


इंदौर में कोविड केयर अस्पतालों में बाइस सौ रोगियों का हो रहा इलाज

इंदौर, 25 मार्च (वार्ता) मध्यप्रदेश के सर्वाधिक कोरोना प्रभावित इंदौर जिले में संक्रमितों के लिए 49 निजी और 4 शासकीय अस्पतालों के कुल आरक्षित 3965 बिस्तरों में से 57 फीसदी यानी 2264 बिस्तर रोगियो से भरे हुए है, जबकि तीन अलग अलग श्रेणियाँ के आरक्षित इन बिस्तरों में 1701 बिस्तर अब भी रिक्त हैं।
कोरोना कंट्रोल रूम प्रभारी डॉ. अनिल डोंगरे ने 'यूनीवार्ता' को बताया कि कोरोना के बढ़ते प्रभाव के मद्देनजर प्रतिदिन कोविड-19 समर्पित बिस्तरों की संख्या बढ़ाई जा रही हैं। उन्होंने बताया कि जिले में गहन चिकित्सा इकाई (आईसीयू) के 777 बिस्तर, उच्च निर्भरता इकाई (एचडीयू) के 830 बिस्तर, ऑक्सीजन के 1657 बिस्तर और आईसोलेशन के 716 बिस्तरों को आरक्षित किया गया है। चार अलग-अलग श्रेणियों में सभी आवश्यक संसाधनों परिपूर्ण इन बिस्तरों पर संक्रमितम, संदेही और असंक्रमित श्रेणी के रोगियों का उपचार जारी है।
डॉ. डोंगरे के मुताबिक हालिया स्थिति में आईसीयू श्रेणी के यहां के निजी अस्पतालों में 554 और शासकीय अस्पतालों में 223 बिस्तर यानी कुल 777 बिस्तरों को आरक्षित कर रखा है। वर्तमान में निजी अस्पतालों के आरक्षित इन बिस्तरों पर 260 संक्रमित रोगी, 21 संदेही रोगी और 101 असंक्रमित रोगी उपचारत है। इसी प्रकार शासकीय अस्पतालों के आईसीयू बिस्तरों पर 96 संक्रमित रोगी, 28 संदेही रोगी और 38 असंक्रमित रोगी उपचारत है। मौजूदा परिदृश्य में जिले के 777 आईसीयू बिस्तरों पर 544 रोगी इलाजरत है जबकि 225 बिस्तर रिक्त है।
इसी क्रम में एचडीयू श्रेणी के बिस्तरों की बात की जाये तो निजी अस्पतालों में 332 और शासकीय अस्पतालों में 498 यानी कुल 830 बिस्तरों की क्षमता आरक्षित होकर उपलब्ध हैं। वर्तमान में इन निजी अस्पतालों के इन 332 बिस्तरों पर 137 संक्रमित, 17 संदेही और 88 असंक्रमित यानी कुल 242 रोगी उपचाररत हैं। इसी प्रकार शासकीय अस्पतलों के इन 498 बिस्तरों पर 102 संक्रमित, 39 संदेही और 50 असंक्रमित यानी कुल 191 मरीज का इलाज जारी है। मौजूदा स्थिति में कुल 830 इन बिस्तरों पर 433 रोगी उपचाररत है, जबकि 395 बिस्तर रिक्त हैं।
वहीं ऑक्सीजन उपकरणों से परिपूर्ण तीसरी श्रेणी के बिस्तरों में यहां के निजी अस्पतालों में 1377 और शासकीय अस्पतालों में 280 यानी कुल आरक्षित 1657 बिस्तर उपलब्ध है। वर्तमान में निजी अस्पतालों के इन बिस्तरों पर उपचाररत संक्रमित की संख्या 653, संदेहियों की संख्या 41 और असंक्रमितों की संख्या 281 यानी कुल 975 है। इसी तरह शासकीय अस्पतलों में 22 संक्रमित उपचारत है। लिहाजा मौजूदा स्थिति में यहां कुल 695 बिस्तर रिक्त हैं। आइसोलेशन श्रेणी के जिले के केवल निजी अस्पतालों के कुल 716 बिस्तरों को आरक्षित रखा गया है। वर्तमान में इन बिस्तरों पर 235 संक्रमित रोगी, 56 संदेही और 22 असंक्रमित यानी कुल 313 रोगी उपचारत हैं। इस श्रेणी के शेष 394 बिस्तर वर्तमान में रिक्त हैं।
जितेंद्र नाग
वार्ता
image