Tuesday, Apr 16 2024 | Time 22:10 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


भोपाल में जिला आपदा प्रबंधन समिति की बैठक संपन्न

भोपाल, 25 मार्च (वार्ता) भोपाल में कोरोना संक्रमण की रफ्तार लगातार तेज होने के बीच आज देर शाम यहां जिला आपदा प्रबंधन समिति की बैठक में मौजूदा हालातों पर चर्चा के उपरांत कल फिर से बैठक करने का निर्णय लिया गया।
कलेक्टर अविनाश लवानिया ने बैठक के बाद मीडिया से कहा कि बैठक में कोरोना से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुयी। इसमें लॉकडाउन की अवधि बढ़ाने अथवा नहीं बढ़ाने का विषय भी शामिल है। इस संबंध में कल फिर चर्चा होगी और इसके बाद आवश्यक कदम उठाए जाएंगे।
बैठक में भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा के अलावा कांग्रेस विधायक पी सी शर्मा और आरिफ मसूद तथा पुलिस उप महानिरीक्षक इरशाद वली भी मौजूद थे। भोपाल में फिलहाल शनिवार की रात्रि दस बजे से सोमवार सुबह छह बजे तक लॉकडाउन लगाने की व्यवस्था लागू है। इसके अलावा प्रतिदिन दुकानें या व्यावसायिक प्रतिष्ठान बंद करने की सीमा रात्रि अधिकतम दस बजे तक निर्धारित की गयी है।
प्रशांत
वार्ता
image