Thursday, Mar 28 2024 | Time 15:46 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


मध्यप्रदेश में मिले कोरोना के 2091 मरीज, नौ की मौत

भोपाल, 26 मार्च (वार्ता) मध्यप्रदेश में प्रत्येक दिन बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के बीच आज 2091 लोग कोराना पॉजिटिव मिले हैं। इस वैश्विक महामारी से आज प्रदेश में नौ लोगों की मृत्यु हो गयी।
प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान राज्य में बढ़ते कोरोना संक्रमण के मामले में सतत निगरानी व व्यवस्थाओं की समीक्षा कर रहे है। कोरोना के बढ़ते मामले के बीच प्रदेश के विदिशा, उज्जैन, ग्वालियर, नरसिंहपुर तथा सौंसर में भी रविवार को लॉक डाउन रहेगा।
राज्य स्वास्थ्य संचालनालय द्वारा आज रात्रि यहां जारी बुलेटिन के अनुसार पिछले चौबीस घंटों के दौरान राज्य भर में कुल 28,504 सेंपल की जांच की गई, जिनमें से 2091 लोग कोरोना संक्रमित पाए गये। प्रदेश में आज संक्रमण दर 7़ 3 प्रतिशत पहुंच गयी है।
प्रदेश के इंदौर जिले में आज दूसरे जिलों की तुलना में सबसे अधिक कोरोना संक्रमित मरीज मिले है, इस जिले में 612 कोरोना संक्रमितों मिले हैं। वहीं प्रदेश की राजधानी भोपाल में 425 कोरोना के मरीज मिले हैं। प्रदेश में आज नौ मरीजों की मौत हो गयी। इस महामारी से राज्य में अब कुल 3937 मरीजों की मौत हो चुकी है।
राज्य में अब संक्रमितों की संख्या बढ़कर 28,4256 पहुंच गयी है। प्रदेश भर के अस्पतालों से आज 1048 मरीजों के स्वस्थ होकर घर गये। अब तक प्रदेश में 2,68290 मरीज कोरोना से स्वस्थ होकर अपने घर पहुंच चुके हैं। वर्तमान में प्रदेश भर में 12,038 एक्टिव (उपचाररत) मरीज हैं, जिनका इलाज विभिन्न अस्पतालों, होम आइसोलेशन एवं संस्थागत क्वॉरेंटाइन सेंटरों ने किया जा रहा है।
राज्य के जबलपुर में 156 नए मरीज मिले, इसके अलावा ग्वालियर में 63, खरगोन में 60, सागर में 44, उज्जैन में 83, रतलाम में 65, बैतूल में 54, नरसिंहपुर में 33, छिंदवाड़ा 35, बड़वानी 37 और शाजापुर 22 सहित अन्य जिलों में कोरोना के एक से 20 के बीच नए मामले सामने आए हैं।
नाग
वार्ता
image