Friday, Apr 26 2024 | Time 03:12 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


शाह ने ऑडिटोरियम भवन का भूमि-पूजन किया

खंडवा, 26 मार्च (वार्ता) मध्यप्रदेश के वन मंत्री डॉ. कुँवर विजय शाह ने कहा है कि वन क्षेत्रों के जन-जातीय वर्ग के कल्याण के लिये वन और आदिम-जाति कल्याण विभाग निरंतर विकास कार्य करायेगा। इससे वन क्षेत्र में रहने वाले जनजाति वर्ग का जीवन आसान होगा।
डॉ, शाह यहां जिले के आदिवासी बहुल ग्राम रोशनी में एकलव्य आवासी विद्यालय में पौने दो करोड़ की लागत से निर्मित होने वाले ऑडिटोरियम भवन का भूमि-पूजन कर रहे थे। उन्होंने कहा कि बच्चों को छात्रावास में मिलने वाले भोजन की गुणवत्ता परखने के लिये वे स्वयं हर शनिवार को छात्रावास में भोजन करेंगे। उन्होंने कहा कि खालवा और हरसूद क्षेत्र में सी.एम. राइज स्कूल भी स्वीकृत करायेंगे।
डॉ. शाह ने बताया कि हरसूद और खालवा क्षेत्र में सिंचाई सुविधाओं का विस्तार कर सिंचाई योजनाएँ स्वीकृत करायी हैं। इससे यहाँ के किसानों और जनजाति वर्ग की आर्थिक स्थिति में सुधार आयेगा।
नाग
वार्ता
image