Friday, Mar 29 2024 | Time 08:02 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


कोरोना को लेकर सरकार उठाए कड़े कदम: कमलनाथ

भोपाल, 01 अप्रैल (वार्ता) मध्यप्रदेश में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच आज पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि प्रदेश में कोरोना संक्रमण के आंकड़े भयावह होते जा रहें हैं, ऐसे में राज्य सरकार को इसकों लेकर तत्काल आवश्यक एवं कड़े कदम उठाना चाहिये।
श्री कमलनाथ ने ट्वीट कर कहा ‘मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण के आंकड़े भयावह होते जा रहे हैं। भोपाल-इंदौर जैसे शहरों में संक्रमण दर उच्चतम स्तर पर पहुंच चुकी है। प्रदेश के कई जिलों में अस्पताल मरीजों से भरे पड़े हैं, विभिन्न जिलों से अस्पतालों में बेड नहीं मिलने, इलाज नहीं मिलने की निरंतर शिकायतें आ रही है। निजी अस्पतालों की मनमर्ज़ी, लूट-खसोट चालू हो चुकी है। कोरोना के इलाज में लगने वाले इंजेक्शन व दवाइयों की मनमानी दरें वसूली जा रही हैं।’
पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा ‘सरकार को तत्काल आवश्यक व कड़े कदम उठाना चाहिए। टेस्टिंग-ट्रेसिंग, सर्वे व वैक्सीनेशन के काम व दायरे को तेजी से आगे बढ़ाना चाहिये। अस्पतालों में पर्याप्त बेड की उपलब्धता, मरीजों को तत्काल इलाज मिले इसको लेकर भी आवश्यक इंतजाम करना चाहिए।’
बघेल
वार्ता
image